1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: राजधानी के पॉश इलाके में अचानक धंस गई 25 फीट नीचे सड़क, विपक्ष ने घेरा

Lucknow News: राजधानी के पॉश इलाके में अचानक धंस गई 25 फीट नीचे सड़क, विपक्ष ने घेरा

उत्तर प्रदेश की गड्ढामुक्त सड़कों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में राजधानी लखनऊ के विकासनगर में एक सड़क ही धंस गई। सड़क के धंसते ही 25 फीट का गड्ढा हो गया। सूचना के बाद इसके अपास बैरिकेडिंग लगा दी गई। सड़क के धंसने के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार के गड्ढामुक्त सड़क के दावे को खोखला बताया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की गड्ढामुक्त सड़कों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में राजधानी लखनऊ के विकासनगर में एक सड़क ही धंस गई। सड़क के धंसते ही 25 फीट का गड्ढा हो गया। सूचना के बाद इसके अपास बैरिकेडिंग लगा दी गई। सड़क के धंसने के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार के गड्ढामुक्त सड़क के दावे को खोखला बताया है।

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पर चेक करें परीक्षा परिणाम

वहीं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग खूब तंज कस रहे हैं। इसकी फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर्स ने ट्विटर पर लिखा है कि, उत्तर प्रदेश: गड्ढामुक्त प्रदेश में सड़क धसने का एक और नया मामला, जहां एक सड़क लगभग 20 फिट गहराई में धंसी … मामला राजधानी लखनऊ के विकास नगर का है। एक यूजर ने कहा कि यह सरकार के भ्रष्टाचार का सबूत है। न जाने कौन सड़क कहां धंस जाए।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...