1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow : मतदान व मतगणना कार्मियों को 22 जनवरी से लगेगा बूस्टर डोज, शत-प्रतिशत कराएं टीकाकरण

Lucknow : मतदान व मतगणना कार्मियों को 22 जनवरी से लगेगा बूस्टर डोज, शत-प्रतिशत कराएं टीकाकरण

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यूपी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त किए जाने वाले समस्त मतदान/मतगणना कार्मिकों को कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्यता प्रथम और द्वितीय डोज एवं समयावधि पूर्ण होने पर बूस्टर डोज कराया जाना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यूपी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त किए जाने वाले समस्त मतदान/मतगणना कार्मिकों को कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्यता प्रथम और द्वितीय डोज एवं समयावधि पूर्ण होने पर बूस्टर डोज कराया जाना है।

पढ़ें :- SC और EC  ‘सूरत’ की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर षड्यंत्रकारियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दे : अखिलेश यादव

यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), प्रभारी अधिकारी-कार्मिक लखनऊ बिपिन कुमार मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण हेतु कलेक्ट्रेट लखनऊ परिसर, विकास भवन सर्वोदय नगर लखनऊ परिसर, लखनऊ विकास प्राधिकरण परिसर तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन सहित टीम गठित करके उक्त स्थलों पर दिनांक 22 जनवरी से टीकाकरण कैंप स्थापित किया जाये, जिससे निर्वाचन ड्यूटी में लगाए जाने वाले समस्त कार्मिकों को कोविड-19 का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराया जाये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...