1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Lucky Stone : ये रत्न खुशी की जगह गम भी दे देते है, एक साथ न पहने कई स्टोन

Lucky Stone : ये रत्न खुशी की जगह गम भी दे देते है, एक साथ न पहने कई स्टोन

जब समस्या को लेकर सटीक रास्ता नहीं मिलता तो प्राचीन ग्रंथों का ही सहारा बचता है।ज्योतिष ग्रंथों में जातक की कुंडली के प्रभाव हीन ग्रह या पीड़ित ग्रह को सुधारने के लिए अनेक उपाय बताए गए है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lucky Stone:  जब समस्या को लेकर सटीक रास्ता नहीं मिलता तो प्राचीन ग्रंथों का ही सहारा बचता है।ज्योतिष ग्रंथों में जातक की कुंडली के प्रभाव हीन ग्रह या पीड़ित ग्रह को सुधारने के लिए अनेक उपाय बताए गए है। ग्रह की पीड़ा को दूर करने के लिए रत्न शास्त्री ओपल पहनने की सलाह देते है।ज्योतिष शास्त्र मानता है कि हर ग्रह एक अलग रत्न का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी कुंडली के हिसाब से ही रत्न धारण करने चाहिए। कई बार हम अनजाने में एक से अधिक ऐसे रत्न धारण कर लेते हैं जो हमें फायदा पहुंचाने के जगह नुकसान पहुंचाने लगते हैं। ये रत्न खुशी की जगह गम भी दे देते है।

पढ़ें :- Chaitra Purnima 2024 : चैत्र पूर्णिमा का व्रत इस दिन रखा जाएगा , जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

1.मोती के साथ हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम धारण नहीं करना चाहिए, उन्हें एक साथ पहनने पर कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
2.पन्ना पहनने के बाद साथ में पुखराज, मूंगा या मोती नहीं पहनना चाहिए।
3.बृहस्पति के रत्न पुखराज के साथ हीरा, पन्ना, नीलम और गोमेद नहीं पहनना चाहिए।
4.बृहस्पति के रत्न पुखराज के साथ हीरा, पन्ना, नीलम और गोमेद नहीं पहनना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...