1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने का किया ऐलान

लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने का किया ऐलान

लग्जरी कार BMW पहले से ही बहुत महंगा आता है। लेकिन वहीं कार निर्माता ने गाड़ियों का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के तहत M सीरीज और 7 सीरीज के तहत आने वाली गाड़ियों की कीमत को बढ़ा दिया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

लग्जरी कार BMW पहले से ही बहुत महंगा आता है। लेकिन वहीं कार निर्माता ने गाड़ियों का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के तहत M सीरीज और 7 सीरीज के तहत आने वाली गाड़ियों की कीमत को बढ़ा दिया है।

पढ़ें :- Xiaomi Electric Car : आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार , कंपनी ने साथ ही शुरू की डिलीवरी

वहीं अब सेडान कार X3 SUV के लिए भी आप को मोटी रकम देना होगा। दूसरी तरफ, 7 सीरीज में दाम बढ़ाने के साथ ही इसके 745Le xड्राइव को लाइनअप से हटा दिया गया है।

कीमतों में बढ़ोतरी की बात करें तो BMW के 7 सीरीज और M सीरीज के दो मॉडल की कीमत को बढ़ा दिया गया है।

पढ़ें :- Famous singer Kailash Kher Jawa Perak bobber : मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने खरीदी नई जावा पेराक बॉबर , जानें बाइक की कीमत

बताया जा रहा है कि BMW ने हाल ही में ऑल-इलेक्ट्रिक i4 सेडान कार को भारत में लॉन्च किया था। रेंज के मामलें में यह भारत में मिलने वाली किसी भी इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा रेंज देती है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।  इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ किडनी ग्रिल, एल-शेप्ड टेल लाइट्स और तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक सैफायर, स्काईस्क्रेपर ग्रे और मिनरल व्हाइट दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...