1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन

कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन

माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिये श्रद्धालुओं के पास 48 घंटे से कम समय की कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य हो गया है। यह जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बुधवार को ट्टीट कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जम्मू। माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिये श्रद्धालुओं के पास 48 घंटे से कम समय की कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य हो गया है। यह जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बुधवार को ट्टीट कर दी है।

पढ़ें :- बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा खारिज, आंवला से आबिद अली का नामांकन जांच में वैध निकला

श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने ट्टीट किया कि माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा की योजना बना रहे हैं। तो इसके लिए श्रद्धालुओं को 48 घंटे से कम समय की कोविड-19 की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लाने की सलाह दी जाती है। जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिये यह रिपोर्ट किसी मान्यता प्राप्त केंद्र की होनी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा में 10 जुलाई को 24,590 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किये और 11 जुलाई को 19,938 श्रद्धालु कटरा पहुंचे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...