1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. मध्य प्रदेश: सीधी से सतना जा रही बस नहर में गिरी, 38 की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश: सीधी से सतना जा रही बस नहर में गिरी, 38 की मौत, कई घायल

By Manali Rastogi 
Updated Date

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक अनियंत्रित बस के नहर में गिरने का मामला सामने आया है। नहर में गिरने वाली बस में 54 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोगों को नहर से बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, बचे हुए लोगों की तलाश के लिए बचाव कार्य जारी है। हादसे से राज्य में कोहराम मचा हुआ है। घटनास्थल पर प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद हैं।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में कई ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस हादसे के बाद अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं। ऐसे में आज के लिए भी कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही घटनास्थल के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट के दो मंत्री रवाना हो चुके हैं। अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है। बस सीधी से सतना जा रही थी। तभी ये हादसा हुआ है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?

जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ने तेज रफ्तार बस पर अपना नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से नहर में बस जा गिरी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद रेस्क्यू के लिए वहां तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंची। वहीं, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। नहर से निकाले गए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस की ओर से इस हादसे को लेकर ट्विटर पर पोस्ट भी शेयर किया गया। ट्वीट में लिखा है, ‘सीधी में हुई बस दुर्घटना में कई यात्रियों के असमय काल कवलित होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने बाणसागर डैम से नहर का पानी रोकने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सीधी के कलेक्टर से बात करके रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी ताकत से जारी है।’

पढ़ें :- Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया रेल मंत्रालय को नहीं मालूम, RTI में मिला ये जवाब

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...