1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Madhya Pradesh : राकेश राणा ने जीती मूंछों की लड़ाई , ADG ने पलटा निलंबन का आदेश

Madhya Pradesh : राकेश राणा ने जीती मूंछों की लड़ाई , ADG ने पलटा निलंबन का आदेश

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) में विशेष सशस्त्र बल (SAF ) के जवान राकेश राणा (Rakesh Rana)  ने मूंछों की लड़ाई जीत लिया है। बता दें कि सहायक पुलिस महानिरीक्षक ने राकेश राणा (Rakesh Rana) को उनकी मूंछों की वजह से निलंबित कर दिया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने इस मामले में डीजीपी (DGP) से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद आखिरकार एडीजी अनिल कुमार (ADG Anil Kumar) ने राणा को नौकरी ज्वाइन करने के मौखिक आदेश दिए हैं। साथ ही उसका निलंबन खत्म हो गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) में विशेष सशस्त्र बल (SAF ) के जवान राकेश राणा (Rakesh Rana)  ने मूंछों की लड़ाई जीत लिया है। बता दें कि सहायक पुलिस महानिरीक्षक ने राकेश राणा (Rakesh Rana) को उनकी मूंछों की वजह से निलंबित कर दिया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने इस मामले में डीजीपी (DGP) से रिपोर्ट तलब की थी। इसके बाद आखिरकार एडीजी अनिल कुमार (ADG Anil Kumar) ने राणा को नौकरी ज्वाइन करने के मौखिक आदेश दिए हैं। साथ ही उसका निलंबन खत्म हो गया है।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी

बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police)  में एसएएफ (SAF )  के जवान राणा ने कैप्टन अभिनंदन (Captain Abhinandan) जैसी मूंछें रखी हुई हैं। इसे लेकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत वर्मा (Assistant Inspector General of Police Prashant Verma) ने उन्हें निलंबित कर दिया था। 7 जनवरी का यह आदेश भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें कहा गया था कि राणा की मूंछें और बाल ठीक से नहीं कटे हैं। इस वजह से टर्नआउट भद्दा है। हालांकि, इसके साथ ही राणा का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा था कि वह एक राजपूत है और मूछें नहीं कटवाएंगे। उनका कहना था कि हर जगह उनकी तारीफ होती है। लोग उनकी तुलना कैप्टन अभिनंदन (Captain Abhinandan) से करते हैं। जब सब अच्छा लग रहा है तो निलंबन आदेश क्यों?

खैर, इस मसले पर छिड़ी बहस और उठे सवालों के बाद सोमवार को एडीजी अनिल कुमार (ADG Anil Kumar) ने राणा को नौकरी ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मामले का पटाक्षेप हो गया है। राणा एमटी पुल में रिजर्व ड्राइवर के तौर पर काम करेंगे।

गृहमंत्री ने मांगी थी रिपोर्ट

डॉ. मिश्रा से जब राणा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एडीजी (ADG), एआईजी (AIG)और कांस्टेबल से बात करने को कहा है। ताकि इस मामले को खत्म किया जा सके। 12 बजे वे जब मेरे पास आएंगे तो मुझे बताएंगे कि इस मामले में क्या किया गया है?

पढ़ें :- महाकाल की भस्म आरती के लिए कर सकेंगे तीन महिने पहले से बुकिंग, हुए ये बदलाव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...