1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जादू कोई टोना-टोटका नहीं बल्कि सारा खेल हाथ की सफाई का है—गुड्डू खान

जादू कोई टोना-टोटका नहीं बल्कि सारा खेल हाथ की सफाई का है—गुड्डू खान

जादू कोई टोना-टोटका नहीं बल्कि सारा खेल हाथ की सफाई का है---गुड्डू खान

By VIJAY CHAURASIYA 
Updated Date

नौतनवा महराजगंज:हाथ की सफाई, रहस्य, रोमांच, सनसनी व हास्य से भरपूर हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर दर्शकों को आश्चर्य में डालने वाला खेल “जादू, आज कई वर्षों बाद नौतनवा नगर में दर्शको को हंसाने के लिए आया है।

पढ़ें :- केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन के 09 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर मे व्यापारी सम्मेलन का आयोजन

नगर के एक मैरेज हाल में चलने वाले इस जादू के खेल का उद्दघाटन कल शायकाल नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डू खान ने रिबन काट किया तत्त्पश्चात जादूगर ने जादू से निकले पुष्प माले से श्री खान का अभिवादन किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “जादू का खेल किसी रहस्य से कम नही होता जहां जादूगर अपने हाथ की सफाई से दर्शको के अन्दर सनसनी पैदा कर देता हैं।

जादूगर ने बताया कि “हमारे दो घण्टे के शो में विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए जाते है जो आपके तनाव को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होती है।

इस अवसर पर शाहनवाज खान, भानू कुमार, खुर्शेद आलम,प्रमोद पाठक,शनि गोस्वामी,अनुज राय,ऋषभ श्रीवास्तव के अलावा सैकड़ो दर्शक उपस्थित रहे।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

 

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...