1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahant Narendra Giri Death: अंतिम दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी, कहा-दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Mahant Narendra Giri Death: अंतिम दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी, कहा-दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सीएम योगी समेत कई नेता प्रयागराज पहुंचे हैं। वहां पहुंचे सीएम योगी (CM Yogi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि ये हमारे समाज की बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि हमे याद है कि प्रयागराज कुंभ 2019 को वैश्विक मंच पर मान्यता मिला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mahant Narendra Giri Death: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सीएम योगी समेत कई नेता प्रयागराज पहुंचे हैं। वहां पहुंचे सीएम योगी (CM Yogi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि ये हमारे समाज की बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि हमे याद है कि प्रयागराज कुंभ 2019 को वैश्विक मंच पर मान्यता मिला।

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

इस कुंभ से जुड़ी एक एक चीज को उनका सहयोग मिला। सीएम (CM Yogi) ने कहा कि कुंभ के हर काम में उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि वो आज हमारे बीच नहीं हैं ये हम लोगों के लिए बड़ी क्षति है। सीएम ने कहा कि इस घटना को लेकर कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चार बड़े अफसरों को मामले की जांच दी गयी है।

साधु संत चाहेंगे तो सीबीआई जांच होगी: मौर्य
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Maurya) भी महंत नरेंद्र गिरि के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि साधु संत चाहेंगे तो इस मामले की सीबीआई जांच की जाएगी। कांग्रेस को हर चीज में राजनीति दिखती है। वहीं, मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...