1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:एसएसबी कमांडेट सहित 1044 का हुआ टीकाकरण

महराजगंज:एसएसबी कमांडेट सहित 1044 का हुआ टीकाकरण

By Editor-Vijay Chaurasiya 
Updated Date

महराजगंज : शुक्रवार को जिले के छह केंद्रों पर एसएसबी के जवान, राजस्वकर्मियों व पुलिस के जवानों में कुल 1044 लोगों के टीकाकरण का कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान एसएसबी के कमांडेंट मनोज कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट मनोज नवाल,असिस्टेंट कमांडेंट मुनेश कुमार व टूआइसी संजय पांडेय के अलावा 505 एसएसबी के जवानों को टीका लगाया गया।

पढ़ें :- कन्नौज पर अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? कार्यकर्ताओं से मांगा 24 घंटे का समय

कोरोना के नोडल डिप्टी सीएमओ डा. आइए अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को कुल छह केंद्रों पर 1044 लोगों को टीका लगाया गया है।

शुक्रवार की सुबह से ही जिले के केंद्र बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर, नौतनवा, निचलौल, घुघली, सिसवा, जिला महिला अस्पताल और केएमसी में सुबह से ही लोग टीकाकरण के लिए पहुंचने लगे थे।

एसएसबी 22वीं वाहिनी के कमांडेंट समेत 177 कर्मियों को जिला महिला अस्पताल, निचलौल, ठूठीबारी व झुलनीपुर तथा शितलापुर के 142 कर्मियों को निचलौल में जबकि रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में मिश्रौलिया व सीमा चौकी बरगदवा , झिगटी, भगवानपुर व सेचतरी समेत सोनौली के 186 कर्मियों का टीकाकरण हुआ।

सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव व डिप्टी सीएमओ डा. आईए अंसारी ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।

पढ़ें :- SC और EC  ‘सूरत’ की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर षड्यंत्रकारियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दे : अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...