नौतनवा महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीथान चौराहे पर गुरुवार सुबह पांच बजे आपने-सामने दो वाहनों के संतुलन बिगड़ने से एक मालवाहक ट्रक सड़क किनारे पलट गया।
जिससे उसमें लदा परचून का सामान मिट्टी में बिखर गया और वह क्षतिग्रस्त भी हो गया। लेकिन इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गोरखपुर से परचून का सामान लादकर एक मालवाहक ट्रक नौतनवा आ रहा था। अभी वह चंडीथान पहुंचा ही था कि सामने से आ रहा एसएसबी वाहन अचानक सामने आता देख मालवाहक ट्रक का चालक घबराकर बाएं ओर काटने लगा, जिससे वह सड़क की पटरी से उतर गया, ट्रक भारी होने के कारण पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार एसएसबी का वाहन काफी तेज गति से असंतुलित हो गया, लेकिन ट्रक चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
नौतनवा थाना इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया कि ट्रक वाहन स्वामी बलजीत सिंह निवासी नौतनवा कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे,इसलिए मामले को रफा दफा कर दिया गया है।