1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:एमएलसी बीजेपी प्रत्याशी के जीत पर भाजपा नेताओं में खुशी,बांटी मिठाई-वीडियो

महराजगंज:एमएलसी बीजेपी प्रत्याशी के जीत पर भाजपा नेताओं में खुशी,बांटी मिठाई-वीडियो

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एक बार फिर भाजपा ने जीत दर्ज की है। गोरखपुर में MLC चुनाव में भाजपा के देवेंद्र प्रताप ने कीर्तिमान रचते हुए चौथी बार जीत हासिल की है। देवेंद्र प्रताप को कुल 51699 वोट मिले।

By VIJAY CHAURASIYA 
Updated Date

सोनौली महराजगंज:गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एक बार फिर भाजपा ने जीत दर्ज की है। गोरखपुर में MLC चुनाव में भाजपा के देवेंद्र प्रताप ने कीर्तिमान रचते हुए चौथी बार जीत हासिल की है। देवेंद्र प्रताप को कुल 51699 वोट मिले।

पढ़ें :- विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाः ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले-पॉवर प्लांटो पर जाकर कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने का है परिणाम

जबकि सपा प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को 34244 वोट मिले। देवेंद्र प्रताप को प्रथम वरीयता के अंतिम 8वें राउंड में जीत मिली है। एक लाख एक हजार 158 वैध वोटों की गिनती हुई।

ऐसे में भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है.भाजपा नेता प्रेम जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष,नरेंद्र तिवारी,धर्मेंद्र जायसवाल, जुगुल किशोर ने सोनौली के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में समर्थकों में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरसिया की रिपोर्ट

 

पढ़ें :- भाजपा नेता ने जर्जर सड़क पर राबिश गिराकर रास्ता सही कराया,वार्ड वासियों में खुशी 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...