1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Breaking News: तो गिर सकती है उद्धव सरकार? केंद्रीय मंत्री बोले-मार्च में बनेगी बीजेपी सरकार

Maharashtra Breaking News: तो गिर सकती है उद्धव सरकार? केंद्रीय मंत्री बोले-मार्च में बनेगी बीजेपी सरकार

Maharashtra Breaking News: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में अक्सर खींचतान की खबरें आती रहती हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में मार्च तक बीजेपी (BJP) की सरकार बन जाएगी और जो कुछ है वो सब ठीक हो जाएगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Breaking News: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में अक्सर खींचतान की खबरें आती रहती हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में मार्च तक बीजेपी (BJP) की सरकार बन जाएगी और जो कुछ है वो सब ठीक हो जाएगा।

पढ़ें :- 'कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख रहा है,' महाराष्ट्र में PM मोदी का राहुल गांधी पर तीखा हमला

केंद्रीय मंत्री ने ये बातें जयपुर में कहीं हैं। केंद्रीय मंत्री (Union Minister) के इस दावे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। उधर, एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। सूत्रों की माने तो पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी आज दिल्ली में हैं।। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) के कई नेता कल से दिल्ली में जमे हुए हैं।

दरअसल, कल महाराष्ट्र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल (Chandrakant Dada Patil) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी। देवेंद्र फडणवीस को भी उस बैठक में शामिल होना था लेकिन वे दिल्ली देर से पहुंचे। अभी फिलहाल चंद्रकांत दादा पाटिल और देवेंद्र फडणवीस बीजेपी मुख्यालय में संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात कर रहे है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...