नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ लेने को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। कोर्ट में राज्यपाल का सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, अजित पवार का पूर्व एएसजी मनिंदर सिंह, देवेंद्र फडणवीस का मुकुल रोहतगी, शिवसेना-एनसीपी का अभिषेक मनु सिंघवी और कांग्रेस का कपिल सिब्बल पक्ष रख रहे हैं। राज्यपाल की तरफ से अदालत में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को सरकार बनाने के लिए दी गई समर्थन वाली चिट्ठी को सौंपा। जिसके अनुसार नवनियुक्त सरकार को 170 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।