नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उथल-पुथल के बाद आखिरकार आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। शिवाजी पार्क में उद्धव मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य हो गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। शपथ समारोह में कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने भी शामिल हुए।
शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई ने ली शपथ
राकांपा विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल ने ली शपथ
कांग्रेस विधायक दल के नेता और 8 बार के विधायक बालासाहेब थोराट ने ली शपथ
कांग्रेस विधायक नितिन राऊत ने ली शपथ