1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महाराष्ट्र कांग्रेस का नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान, दिया ऐसा ऑफर

महाराष्ट्र कांग्रेस का नितिन गडकरी को लेकर बड़ा बयान, दिया ऐसा ऑफर

महाराष्ट्र कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर शनिवार बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी में नितिन गडकरी नाराज चल रहे हैं और वहां जो हालात हैं, वो ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम उन्हें बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का आमंत्रण देते हैं। वे हमारे साथ आएं और हम उनका समर्थन करेंगे। इसके साथ ही पटोले ने ये भी कहा कि वे जल्द ही गडकरी से मिलेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर शनिवार बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी में नितिन गडकरी नाराज चल रहे हैं और वहां जो हालात हैं, वो ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम उन्हें बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने का आमंत्रण देते हैं। वे हमारे साथ आएं और हम उनका समर्थन करेंगे। इसके साथ ही पटोले ने ये भी कहा कि वे जल्द ही गडकरी से मिलेंगे।

पढ़ें :- Amit Shah Filed Nomination : गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर सीट से भरा नामांकन, बोले- यहां जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया

कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी , इसमें किसी भी पदाधिकारी नेता को बोलने का है पूरा अधिकार

नाना पटोले अकोला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। इसमें किसी भी पदाधिकारी नेता को बोलने का पूरा अधिकार है, लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं है जिस तरह से हाल ही में नितिन गडकरी का पार्टी में जो हाल चल रहा है, वह ठीक नहीं कहा सकता है। केंद्र के खिलाफ बोलने पर ईडी-सीबीआई लगाई जाती है

यूपी में अखिलेश दे चुके हैं केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर

बता दें कि इससे पहले यूपी में भी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर ऑफर दिया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम से सबक लेना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि अगर वे अपने 100 विधायकों के साथ सपा में शामिल हो जाएं, तो उन्हें मुख्यमंत्री बना दूंगा।

पढ़ें :- Word Liver Day: खूब तला भुना, स्प्रिंग रोल, छोला भटूरा खाने में लगाएं थोड़ा लगाम, इन चीजों को खाने से करें परहेज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...