महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस आज शाम सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे भी आज डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं।
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) आज शाम सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे भी आज डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं हैं।
दरअसल, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी लेकर मुंबई पहुंचे, जहां से वो सीधे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे, जहां पर आगे की रणनीति तय हुई। बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात के दौरान ही आज शाम को शपथ लेने की रणनीति तय हुई। उधर, बागी विधायक अभी गोवा में ही हैं।
कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) के शपथ के बाद बागी विधायक मुंबई लौटेंगे। दरअसल, बागी विधायकों का शिवसेना की तरफ से विरोध किया जा रहा है। ऐसे में देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ के बाद वो वापस मुंबई आएंगे।