1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharashtra Crisis: संजय राउत ने बागियों को चेताया, बोले- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में…

Maharashtra Crisis: संजय राउत ने बागियों को चेताया, बोले- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में…

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना (Shiv Sena) के अंदर चल रही उठापटक के बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है। उधर, शिंदे गुट ने नई पार्टी शिवसेना बालासाहेब का एलान कर दिया है। इस बीच शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut)  लगातार बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) व गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला कर रहे हैं। वह कई बार विधायकों को कथित रूप से चेतावनी भी दे चुके हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना (Shiv Sena) के अंदर चल रही उठापटक के बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है। उधर, शिंदे गुट ने नई पार्टी शिवसेना बालासाहेब का एलान कर दिया है। इस बीच शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut)  लगातार बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) व गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला कर रहे हैं। वह कई बार विधायकों को कथित रूप से चेतावनी भी दे चुके हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

इसी बीच संजय राउत (Sanjay Raut) अपने एक ट्वीट को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में…।’ बता दें कि विधायकों की बगावत के बाद संजय राउत लगातार विधायकों को मुंबई आने के लिए कह रहे हैं।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखेंगे। कल ही उद्धव जी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल न करें और अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें और वोट मांगें।

लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे : संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने एक बार फिर से बागी विधायकों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) पर भरोसा रखेंगे। कल उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना (Shiv Sena) नाम का इस्तेमाल ना करें और अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें और वोट मांगें। राउत ने आगे कहा कि उन्हें जो करना है करने दो, मुंबई तो आना पड़ेगा ना। वहां बैठकर हमें क्या सलाह दे रहे हैं? लाखों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं’ लेकिन हमने अभी भी संयम रखा है।

शिवसेना को कोई हाइजैक नहीं कर सकता

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने कहा था कि शिवसेना को कोई हाईजैक नहीं कर सकता है। शिवसेना (Shiv Sena)  बहुत बड़ी पार्टी है। इसे आसानी से हाईजैक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) को पैसे से तोड़ा नहीं जा सकता है। इसे बनाने के लिए लोगों ने कुर्बानी दी है। अपना खून बहाया है।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...