1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के बाद शिंदे गुट को ​आवंटित हुआ ये चुनाव चिन्ह

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के बाद शिंदे गुट को ​आवंटित हुआ ये चुनाव चिन्ह

महाराष्ट्र की राजनीति का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट आमने—सामने आ गए हैं। इन सबके बीच चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को भी चुनाव निशाना आवंटित कर दिया है। शिंदे गुट को चुनाव चिह्न के रूप में 'दो तलवारें और ढाल' आवंटित किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट आमने—सामने आ गए हैं। इन सबके बीच चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को भी चुनाव निशाना आवंटित कर दिया है। शिंदे गुट को चुनाव चिह्न के रूप में ‘दो तलवारें और ढाल’ आवंटित किया गया है। उन्हें बीते दिन यानी सोमवार को ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम दिया गया था। इससे पहले चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को नया नाम और पार्टी सिंबल दे दिया था।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में कई ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

उद्धव गुट को मशाल चुनाव चिह्न के लिए मंजूरी मिली थी। इस गुट का नाम अब शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे होगा। बता दें कि, महाराष्ट्र में शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है। आदित्य ठाकरे ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू के दौरान शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा था कि, हमें जो नाम मिला है, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे उससे पता चलता है कि शिवसेना से ये नाम अलग नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि, 40 गद्दारों ने हमसे धोखा किया और पार्टी को छीनने की कोशिश की लेकिन वो हमारे सिद्धांतों को नहीं छीन सकते हैं। इन 40 गद्दारों ने दिखा दिया कि राजनीति कितनी गंदी हो सकती है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...