1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Mahendra Singh Dhoni: चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद धोनी ने किया बड़ा खुलासा, कह दी ये बात

Mahendra Singh Dhoni: चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद धोनी ने किया बड़ा खुलासा, कह दी ये बात

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह इस मैदान पर टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान डगआउट में रो रहे थे। फाइनल मैच में गुजरात को हराने के बाद धोनी ने बताया कि उनके करियर का अभी अंत नहीं हुआ है। वह खुद को छह-सात महीने देंगे और फिर सीएसके के कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mahendra Singh Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक बार फिर चैंपियन बनी। चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की एक बार फिर चर्चा होनी लगी। दरअसल, भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी वो नाम है, जिसके सभी दीवाने हैं। पांचवीं बार आईपीएल जीतने के बाद धोनी ने अपने मन की बात की।

पढ़ें :- IPL Match Today : आज 'नवाबों के शहर' में खेला जाएगा आईपीएल 2024 का 34वां मैच, जानिए कब और किसके बीच होगी भिड़ंत

उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह इस मैदान पर टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान डगआउट में रो रहे थे। फाइनल मैच में गुजरात को हराने के बाद धोनी ने बताया कि उनके करियर का अभी अंत नहीं हुआ है। वह खुद को छह-सात महीने देंगे और फिर सीएसके के कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे।

IPL Final 2023 Why was Dhoni crying in dugout during first match Chennai captain MAHI told the reason after Fi

धोनी (Mahendra Singh Dhoni)  ने पहले मैच के दौरान भावुक होने को लेकर कहा कि, ‘यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहां पर आप भावुक हो जाते हैं। यहीं से इस सीजन की शुरुआत हुई थी और जब मैं पहले मैच में खेलने उतरा तो सभी मेरा नाम ले रहे थे। मेरी आंखों में पानी आ गए थे। मैं डगआउट में थोड़ी देर खड़ा रहा। कुछ देर बाद मुझे अहसास हुआ कि इस समय का मुझे लुत्फ उठाना चाहिए।’

 

पढ़ें :- IPL 2024 Playoff Scenarios : प्लेऑफ्स के लिए कौन करेगा क्वालीफाई? आंकड़ों से समझें किस टीम के पास कितने मौके

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...