HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mahima Chaudhry Breast Cancer : अब महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर,Viral Video में सुनें दर्दभरी कहानी

Mahima Chaudhry Breast Cancer : अब महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर,Viral Video में सुनें दर्दभरी कहानी

Mahima Chaudhry Breast Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary ) ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलासा किया है। बता दें कि महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary ) की कीमोथैरपी (Chemotherapy) की वजह से उनके सारे बाल चले गए हैं, लेकिन हिम्मत नहीं टूटी है। महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की बात अपने पैरंट्स भी छिपाकर रखी। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Bollywood Actor Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बता रही हैं। बता दें कि इससे कुछ हफ्ते पहले टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के बारे में खुलासा किया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mahima Chaudhry Breast Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary ) ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलासा किया है। बता दें कि महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary ) की कीमोथैरपी (Chemotherapy) की वजह से उनके सारे बाल चले गए हैं, लेकिन हिम्मत नहीं टूटी है। महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की बात अपने पैरंट्स भी छिपाकर रखी। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Bollywood Actor Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर महिमा चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बता रही हैं। बता दें कि इससे कुछ हफ्ते पहले टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के बारे में खुलासा किया था।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: बडगाम में दर्दनाक हादसा, BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, दो दर्जन जवान घायल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत

वीडियो में महिमा चौधरी ने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में कब और कैसे पता चला? अनुपम खेर ने बताया कि जब उन्होंने महिमा चौधरी को अपनी फिल्म The Signature के लिए फोन किया था तो उस वक्त उन्हें एक्ट्रेस के ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला था। हालांकि महिमा अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर चुकी हैं।

रोते हुए महिमा ने बताया कब और कैसे कैंसर का पता चला?

ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताते हुए महिमा चौधरी रो पड़ीं। वीडियो में उन्होंने अनुपम खेर को बताया कि मेरे अंदर कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। मैं हर साल रुटीन चेकअप करवाती हूं, जिसमें ब्लड टेस्ट, सोनोग्राफी सब होता है। जिस डॉक्टर ने मेरी सोनोग्राफी की उसने मुझसे कहा कि आपको डॉ. मंदार को दिखाना चाहिए जोकि एक ऑनकोलॉजिस्ट हैं। मैं गई तो उन्होंने कहा कि हम बायॉप्सी करेंगे, बाकी और कुछ लग नहीं रहा है। ये प्री-कैंसर सेल्स होते हैं, जिन्हें डीसीआईएस कहते हैं। कभी-कभी ये कैंसर का रूप ले लेते हैं तो कभी-कभी नहीं लेते। डॉक्टर ने फिर कहा कि यह आपके ऊपर है कि आप इन सेल्स को रिमूव करवाना चाहती हैं या फिर नहीं। मैंने तुरंत कहा कि तुरंत निकालो प्लीज। तो बायॉप्सी करवाई और उसमें कैंसर नहीं निकला। रिपोर्ट नेगेटिव थी पर मैं फिर भी उन सेल्स को निकलवाना चाहती थी। जब उन्होंने वो सेल्स निकाले और उनकी बायॉप्सी की तो उन्होंने देखा कि एक हिस्सा कैंसर बन चुका था।

कीमोथैरपी हुई, मम्मी से छिपाई थी कैंसर की बात

महिमा चौधरी ने आगे बताया कि डॉक्टर ने कहा कि जब आपकी सर्जरी हो रही थी तो हमने अंदर गर्दन के पास पोर्ट लगाया है और हमें आपको कीमोथैरपी देनी होगी। मैं रोने लगी। लोग कैंसर का नाम सुनते ही डर जाते हैं। इसलिए मैंने यह बात अपने पैरंट्स को भी नहीं बताई। मैं 10 दिन तक मम्मी के पास भी नहीं गई। उनसे दूर रही क्योंकि वह पिछले 2 साल से नर्सों के बीच थीं, बीमार थीं। मैंने उनसे कहा कि मम्मी मेरे ब्रेस्ट में एक गांठ थी तो उसे निकलवा दिया है। इसलिए मैं आपसे 10 दिन से नहीं मिल पाई। इतना सुनते ही उनका बीपी ऊपर-नीचे होने लगा। बेहोश हो रही थीं।’

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी 2 गोली, PGI रेफर

एक्ट्रेस महिमा चौधरी बोलीं- अनुपम खेर ने दी हिम्मत,वह हैं मेरे हीरो

महिमा चौधरी खुश हैं कि वक्त रहते उन्होंने कैंसर का ट्रीटमेंट करवा लिया। महिमा चौधरी को अनुपम खेर ने सिर्फ हिम्मत दी, बल्कि उन्हें सपोर्ट किया और एक्ट्रेस ने उनका शुक्रिया अदा किया। वीडियो में महिमा चौधरी आगे कह रही हैं, ‘जब आपने (अनुपम खेर) मुझे फिल्म के लिए फोन किया तो मैंने आपसे पूछा था कि क्या मैं सेट पर विग लगाकर आ सकती हूं। तब आपने पूछा था कि विग क्यों? फिर मैंने बताया था कि लगातार ट्रीटमेंट के कारण मेरे बाल चले गए हैं। तब आपने मुझसे कहा था कि विग पहननी ही क्यों है। ऐसे ही क्यों नहीं फिल्म कर सकतीं।

कैंसर से उबर चुकी हैं महिमा

अनुपम खेर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर यह जानकारी भी दी कि ऐक्ट्रेस अब कैंसर से उबर चुकी हैं और उनकी फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। महिमा चौधरी ने 1997 में शाहरुख खान स्टारर ‘परदेस’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और फिर 2016 से एक्टिंग से दूरी बना ली थी। उनकी पिछली फिल्म 2016 में आई ‘डार्क चॉकलेट’ थी। अब वह अनुपम खेर की फिल्म The Signature में नजर आएंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...