1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाएं आसान तरीके से चिल्ली पनीर

घर पर बनाएं आसान तरीके से चिल्ली पनीर

चिल्ली पनीर को हर कोई पसंद करता है यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है इसको आप ऐसे भी खा सकते हैं और फ्राइड डाइस के साथ भी खा सकते हैं

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बहुत सारे लोग होते है जो non veg नहीं खाते वो लोग पनीर की सब्जी खाया करते है| इसीलिए आज मैं आपके लिए ले के आई ही की पनीर चिल्ली डिश रेसिपी |paneer chilli recipe||
इसे आप किसी भी चीझ के साथ खा सकते है

पढ़ें :- साबूदाने की खिचड़ी बनाने की रेसिपी, जाने पूरी प्रोसेस

सामग्री
पनीर
शिमला मिर्च
प्याज
मिर्च
सोया सॉस
चिली सॉस
विनेगर
नमक स्वादअनुसार
टमाटर सॉस

बनाने की विधि

सबसे पहले कॉर्न फ्लोर आटा में पनीर को लपेट के डीप फ्राई करें एक अलग से बावले उसमें कटी हुई प्याज शिमला मिर्च डालकर ब्राउन होने तक विलेज उसके बाद उसमें टमाटर सॉस सोया सॉस मैं नगर नमक हरी मिर्च डालकर अच्छे से पुणे सर उसमें पनीर के प्रांतीय टुकड़े को डालें आपका चिल्ली पनीर तैयार

पढ़ें :- Rabri Kheer बनाने की रेसिपी, लोगों को काफी आएगा पसंद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...