1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाइए बाजार की तरह चाऊमीन बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

घर पर बनाइए बाजार की तरह चाऊमीन बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

सर्दियों के मौसम में बाजार में सारी सब्जियां उपलब्ध रहती है और इन दिनों लोग ज्यादा खाते पीते भी हैं|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सर्दियों के मौसम में बाजार में सारी सब्जियां उपलब्ध रहती है और इन दिनों लोग ज्यादा खाते पीते भी हैं| आज हम आपके बीच लेकर आए हैं  चाऊमीन बनाने की रेसिपी के बारे में जो स्वाद में बेहद लजीज होता है

पढ़ें :- डेली सुबह एक गिलास दूध के साथ मल्टीग्रेन आटे के लड्डू का करें सेवन, दूर होती है कमजोरी, होते हैं कई फायदे

सामग्री

चाऊमीन

मटर

टमाटर

पढ़ें :- Mango Chilli Chicken Recipe: फलो के राजा आम के सीजन में ट्राई करें मैंगो चिली चिकन की रेसिपी

पत्ता गोभी

शिमला मिर्च

गाजर

मिर्च

नमक स्वाद अनुसार

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

सोसोया सॉस

विनेगर

बनाने की विधि

सबसे पहले चाऊमीन को उबाल लें फिर एक लड़ाई में हल्का सा तेल गर्म करें इसमें कटी हुई पत्ता गोभी शिमला मिर्च प्याज डालकर अच्छे से भूने फिर चाऊमीन को कढ़ाई में डालें उसके ऊपर सोया सॉस व नगर ऑर्गेनो डालकर फ्राई करें आप इसे हरी चटनी के साथ या फिर लाल चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं|

क्या हुआ बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है यह बनाने में भी काफी आसान होता है सर्दियों के मौसम में मटर बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध होता है|

पढ़ें :- Nestle Row : नेस्ले की गुणवत्ता पर सवाल एक्शन में सरकार , शिशु उत्पादों में अधिक चीनी होने की रिपोर्ट के बाद CCPA ने उठाया ये कदम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...