रोटी तो हर घर में प्रायः एक दो पीस बच ही जाते हैं और बची हुई रोटी को जब कोई नहीं खाता तो उसे हम फेंक देते हैं। लेकिन आज हम बची हुई रोटी का एकदम स्वादिष्ट आसान से नाश्ते का रेस्पी आपके लिए लेकर आए हैं।
पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका
समाग्री
-2 रोटी
-1 मीडियम प्याज टुकड़ों में कटा हुआ
-1 छोटा शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
-1 छोटा टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो
-2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस
-1/2 कप चीज , कद्दूकस
-स्वादानुसार
सबसे पहले रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट कर रख लें। उसके बाद एक कढ़ाई लें उसमें सब्जियां और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज छिड़ककर स्वाद अनुसार मसाला छिड़कें। उसके बाद उसमें सोया सॉस, टमौटो सॉस, चिल्ली सॉस डाल कर अट्छे से पकाएं। अब आप का तैयार है रोटी मुरमुरे