1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाईये आसान तरीके से फ्रूट कस्टर्ड, देखें प्रोसेस

घर पर बनाईये आसान तरीके से फ्रूट कस्टर्ड, देखें प्रोसेस

अगर आप किसी भी पार्टी में स्वीट की जगह फ्रूट कस्टर्ड रखते हैं जो लोग से ज्यादा पसंद करते हैं

By प्रिया सिंह 
Updated Date

फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी (Fruit Custard Recipe):अगर आप किसी भी पार्टी में स्वीट की जगह फ्रूट कस्टर्ड रखते हैं जो लोग से ज्यादा पसंद करते हैं फ्रूट कस्टर्ड खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होता हैं और साथ ही यह बच्चों से लेकर बड़े तक में भी पसंद किया जाता है|

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: स्ट्रीट फूड से ज्यादा टेस्टी लगेगा पाव भाजी, बस इस रेसिपी से करें ट्राई

फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए सामग्री

दूध – 1 लीटर

कस्टर्ड पाउडर – 2 टेबलस्पून

सेबफल– 1

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट में ट्राई करें आयरन और कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले का पराठा

अंगूर – 1/2 कप

अनार – 1

कीवी – 1

काजू – 10-12

चीनी – स्वादानुसार

पढ़ें :- Benefits of drinking shikanji: गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट और इंस्टेंट एनर्जी के लिए पीएं शिकंजी, जानें इसे बनाने का तरीका

सबसे पहले कीवी, सेबफल और अंगूर को लेकर साफ पानी से धो लें. इसके बाद कीवी और सेबफल को पोछकर उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें| इसके बाद अंगूर को भी दो-दो टुकड़ों में काट लें| इसके बाद अनार छील लें और उसके दाने एक कटोरी में निकालकर रख लें| इसके बाद एक लीटर दूध में से आधा कप ठंडा दूध निकाल लें और बाकी के दूध को बर्तन में डालकर गर्म करने के लिए रख दें. दूध को धीमी आंच पर गर्म करें और इसमें स्वादानुसार चीनी भी मिक्स कर दें|

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...