आप ने मंचूरियन तो हर तरीके से खाएं होगें लेकिन क्या कभी आप ने न्यूट्रेला का मंचूरियन खाएं है। जो स्वाद के साथ-साथ बेहद ही फायदेमंद होता है।
आप ने मंचूरियन तो हर तरीके से खाएं होगें लेकिन क्या कभी आप ने न्यूट्रेला का मंचूरियन खाएं है। जो स्वाद के साथ-साथ बेहद ही फायदेमंद होता है। तो चलिए हम शुरू करते है इसके रेस्पी क बारे में।
सामग्री-
– न्यूट्रेला (कटे हुए)-15 पीस
-कॉर्न फ्लोर- 1/2 कप
-मैदा- 5 टेबल स्पून
-अदरक-लहसुन पेस्ट
-1 टी स्पून
-तेल
-नमक
– स्वादानुसार न्यूट्रिला पोटौटो सॉस बनाने का तरीका- -हरा प्याज कटा हुआ- 2 कलियां -प्याज बारीक कटा- 1 -शिमला मिर्च बारीक कटी – 1 -लहसुन पेस्ट – डेढ़ टी स्पून -अदरक पेस्ट – 2 टी स्पून -हरी मिर्च बारीक कटी – 2 -चिली सॉस – 1/2 टी स्पून -सोया सॉस – डेढ़ टी स्पून -टोमेटो कैचअप – 2 टेबल स्पून
सबसे पहले हम पकौड़ों के घोल तैयार करें है। घोल को अच्छी तरह फेंटने के बाद इसमें न्यूट्रेला के टुकड़ों को डालकर तेल में सुनहरा होने तक फ्राई करें। इसके बाद कड़ाही में दो चम्मच तेल छोड़कर बाकी निकालकर इसमें प्याज, शिमला मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर तीन से चार मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें टोमेटो कैचअप, सोया सॉस, चिली सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके लगभग एक मिनट तक फ्राई करें। आप को न्यूट्रेला मंचूरियन तैयार। यह सभी को पसंद आता है।