1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. महज 5 मिनट में बनाएं पापड़ पिज़्ज़ा, खाने में बेहद है टेस्टी

महज 5 मिनट में बनाएं पापड़ पिज़्ज़ा, खाने में बेहद है टेस्टी

बच्चे हो या बड़े, पिज्जा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है। लेकिन लोग बनाने के कारण इसको खाने से कतराते हैं या बाजार से मंगवा कर खाते है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बच्चे हो या बड़े, पिज्जा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है। लेकिन लोग बनाने के कारण इसको खाने से कतराते हैं या बाजार से मंगवा कर खाते है। लेकिन आज हम आप को बताएंगे घर में बस 5 मीनट में बनाई पापड़ पिज्जा जो खाने में बेहद ही टेस्टी होता है और आप को काफी ज्यादा पसंद भी आएगा।

पढ़ें :- Side effects of applying vitamin E capsules: चेहरे पर करती हैं विटामिन ई कैप्सूल का अधिक इस्तेमाल तो हो सकती है टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या

समाग्री
-2 पापड़

-1 मीडियम प्याज टुकड़ों में कटा हुआ

-1 छोटा शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ

-1 छोटा टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ

पढ़ें :- Side effects workout with makeup: मेकअप करके करती हैं वर्कआउट तो जान ले स्किन पर होने वाले साइड इफेक्ट

-2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस

-1/2 कप चीज , कद्दूकस

-स्वादानुसार पिज्जा सीजनिंग

सबसे पहले पापड़ पिज्जा बनाने के लिए पापड़ का एक टुकड़ा लेकर उस पर पिज्जा सॉस लगाएं। अगर आपके पास पिज्जा सॉस नहीं है, तो मेयोनेज़ और केचप को एक साथ मिला लें। अब इसके ऊपर सब्जियां और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज छिड़ककर स्वाद अनुसार मसाला छिड़कें। इसके बाद इसे 3-4 मिनट तक बेक करें। आपका पापड़ पिज्जा बनकर तैयार है इसे सर्व करें।

पढ़ें :- गर्मियों में पीठ पर हो गयी हैं घमौरियां, तो इन चीजों को लगाने से चुभन और खुजली में मिलेगी आराम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...