बच्चे हो या बड़े, पिज्जा खाना हर किसी को बेहद पसंद होता है। लेकिन लोग बनाने के कारण इसको खाने से कतराते हैं या बाजार से मंगवा कर खाते है। लेकिन आज हम आप को बताएंगे घर में बस 5 मीनट में बनाई पापड़ पिज्जा जो खाने में बेहद ही टेस्टी होता है और आप को काफी ज्यादा पसंद भी आएगा।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
समाग्री
-2 पापड़
-1 मीडियम प्याज टुकड़ों में कटा हुआ
-1 छोटा शिमला मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
-1 छोटा टमाटर, टुकड़ों में कटा हुआ
पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
-2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस
-1/2 कप चीज , कद्दूकस
-स्वादानुसार पिज्जा सीजनिंग
सबसे पहले पापड़ पिज्जा बनाने के लिए पापड़ का एक टुकड़ा लेकर उस पर पिज्जा सॉस लगाएं। अगर आपके पास पिज्जा सॉस नहीं है, तो मेयोनेज़ और केचप को एक साथ मिला लें। अब इसके ऊपर सब्जियां और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज छिड़ककर स्वाद अनुसार मसाला छिड़कें। इसके बाद इसे 3-4 मिनट तक बेक करें। आपका पापड़ पिज्जा बनकर तैयार है इसे सर्व करें।