1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. kids favorite food: गर्मियों की छुट्टी में बच्चों की पसंद का बनाएं खास पोटैटो रिंग्स

kids favorite food: गर्मियों की छुट्टी में बच्चों की पसंद का बनाएं खास पोटैटो रिंग्स

बच्चों के लिए खास आज हम लाएं है पोटैटो रिंग्स। बच्चे वैसे भी खाने पीने को लेकर बहुत आना कानी करते हैं। बच्चों को कुछ खिलाने का मतलब है किसी युद्ध को जीत लेना।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बच्चों के लिए खास आज हम लाएं है पोटैटो रिंग्स। बच्चे वैसे भी खाने पीने को लेकर बहुत आना कानी करते हैं। बच्चों को कुछ खिलाने का मतलब है किसी युद्ध को जीत लेना। तो अगर आप बच्चों की पसंद की चीज बनाकर उन्हें खिलाएंगी तो वो बिना नखरे किये इसे खा लेंगें।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: स्ट्रीट फूड से ज्यादा टेस्टी लगेगा पाव भाजी, बस इस रेसिपी से करें ट्राई

तो चलिए आज हम आपको पोटैटो रिंग्स बनाने का तरीका बताने जा रहे है। पोटैटो रिंग्स बनाने में करीब बीस मिनट का समय लगता है। ये ताजा ताजा ही खाने में अच्छा लगता है अगर इसे रख कर बाद में खाएंगी या ठंडा होने का इंतजार करेंगी तो इसका कुरकुरा पन खत्म हो जाएगा और खाने में मुलायम लगेगा।

Potato Rings

पोटैटो रिंग्स बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत लगेगी-

उबला हुआ आलू : 4
कर्ण फ्लोर/सूजी पाउडर : 1/2 कप
नमक: 1/2 चम्मच
टेस्टिंग नमक: 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर: 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच
तेल: छानने के लिए

पढ़ें :- ब्रेकफास्ट में ट्राई करें आयरन और कैल्शियम से भरपूर कच्चे केले का पराठा

kids favorite food: गर्मियों की छुट्टी में बच्चों की पसंद का बनाएं खास पोटैटो रिंग्स

पोटैटो रिंग्स बनाने का ये है तरीका-

पोटैटो रिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छील कर उसका अच्छे से मिस (पेस्ट) लें ।फिर उसमे कर्ण फ्लोर, नमक, टेस्टिंग नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डाल लें। अब सबको अच्छे से मिलाये। मिलने के बाद ये कुछ ऐसी हो जाएगी।

अब फर्श पर थोड़ा तेल डाल लें और उसे अच्छे से फैला दें। फिर आलू के आटे में से थोड़ा लें और उसे उँगलियों से फैलाये। ये लगभग हो गया है, ज्यादा पतला नहीं करना है और फिर किसी कोन से या फिर उस साइज़ के किसी ढक्कन से काट देंगे।

Potato Rings

पढ़ें :- Benefits of drinking shikanji: गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट और इंस्टेंट एनर्जी के लिए पीएं शिकंजी, जानें इसे बनाने का तरीका

फिर उसके छोटे वाले कोन से उसके ठीक बीच में काटेंगे। जिससे कि ये गोल होल हो जाये , हमें रिंग्स के लिए बीच वाला भाग चाहिए जो कि निकल गया है। मध्यम ताप में तेल गरम करें और उसमे रिंग्स को डाल दें।

2-3 सेकंड में रिंग्स ऊपर तैरने लगेंगी, उसे मध्यम आंच पे आराम से गोल्डन कलर आने तक पकाएं ।और ये लगभग बन कर तैयार हो गयी है, इसे अब हम निकाल लेंगेंऔर ये फाइनली बनकर तैयार है।

अगर मैं आपको ये तोड़कर दिखाऊँ तो आप देख सकते हैं ये कितना क्रिस्पी लग रहा है।तो आप इस पोटैटो रिंग्स बनाने को घर पर जरूर ट्राई करें। एक बार खाने के बाद बच्चे बार बार बनाने की मांग करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...