HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. झटपट घर पर बानाईये टेस्टी burger

झटपट घर पर बानाईये टेस्टी burger

इसे बनाने के लिए उबले हुए आलू, और कुछ सब्जियों का उपयोग करके सबसे सबसे पहले हम एक बन लेते हैं फिर उसको बीच में फाड़ देते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इसे बनाने के लिए उबले हुए आलू, और कुछ सब्जियों का उपयोग करके सबसे सबसे पहले हम एक बन लेते हैं फिर उसको बीच में फाड़ देते हैं। उसके बाद आलू का टिक्की होता है उसको डीप फ्राई करते हैं बन के अंदर आलू एक ही रखते हैं फिर ऊपर से कटी हुई सब्जियां रखते हैं फिर टमैटो सॉस , चिली सॉस, मेयोनिज डाल कर उसको सर्व करते हैं।

पढ़ें :- Potato Twister: आज शाम को स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें टेस्टी औऱ क्रंची पोटेटो ट्विस्टर की रेसिपी

वैसे तो burger बच्चों से लेकर बड़ो तक काफी पसंद किया जाता है और यह बनाना काफी आसान भी है। अगर आप को भूख लगी हो तो झटपट बनाएं टेस्टी सा ब्रेड सैंडबिच

टेस्टी ब्रेड कटलेट समाग्री

Ban

आलू

पढ़ें :- Dahi Besan sandwich: ब्रेकफास्ट में शामिल करना है या फिर बच्चों को टिफिन में देना है ट्राई करें फटाफट बनकर तैयार होने वाला दही बेसन सैंडविच

मिर्ची

प्याज

चार्ट मसाला, धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक,

पत्ता गोभी

बनाने की विधि

पढ़ें :- आज लंच में ट्राई करें टेस्टी और हेल्दी बेसन की रोटी के साथ बैंगन के भरते की रेसिपी

सबसे पहले मिक्सी में धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक, हरी मिर्च, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें। फिर आलू कि टिक्की बना के सेक लें।

अब दूसरी तरह बन में बटर लगाएं।

अब बन में अच्छी तरह बटर लगाएं, तैयार समाग्री को बन में लगा कर बंद कर लें।

जब burger अच्छी तरह से बन जाए, तो हरी चटनी या सॉस के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।

 

पढ़ें :- Recipe of tacos: दोपहर हो या फिर शाम आज स्नैक्स के तौर पर ट्राई करें टाकोस की रेसिपी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...