एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आजकल सुर्ख़ियों में है। दरअसल इन दिनों उनका शो 'मूविंग इन विद मलाइका'(Moving In With Malaika) सुर्ख़ियों में है। आपको बता दें कि यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आता है और इस शो में मलाइका अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक पर कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं।
मुंबई: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आजकल सुर्ख़ियों में है। दरअसल इन दिनों उनका शो ‘मूविंग इन विद मलाइका'(Moving In With Malaika) सुर्ख़ियों में है। आपको बता दें कि यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आता है और इस शो में मलाइका अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक पर कई बार खुलकर बात कर चुकी हैं।
अब हाल ही में बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी शादी (Malaika Arora Wedding) का जिक्र किया और मां के डायमंड बैंगल पर हक जताया। दरअसल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मूविंग विद मलाइका का नया एपिसोड आ गया है।
इस एपिसोड में दिखता है कि मलाइका और अमृता साथ में एक रेस्टोरेंट आए हैं। जहां मलाइका, अमृता को कुछ फोटोज क्लिक करने को कहती हैं, लेकिन अमृता मना कर देती हैं। वहीं रेस्टोंरेंट में अमृता अपने लिए कॉकटेल और मलाइका हॉट टडी ऑर्डर करती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kiara- Siddharth wedding: कियारा आडवाणी शादी के लिए पहुंची सूर्यगढ़ पैलेस, सिद्धार्थ भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना
वहीं इसके बाद बातचीत शुरू होती है और अमृता, मलाइका की तारीफ करते हुए एक बैंगल की खूब तारीफ करती हैं। वहीं इसके बाद मलाइका बताती हैं कि ये कंगन डायमंड का है। इसके बाद अमृता, मलाइका को मां के डायमंड बैंगल की याद दिलाती हैं और बताती हैं कि एक बार मां उसे पहन कर गई थीं और वो सोफे पर रखा था। इसके बाद मां ने अमृता से कहा था- ‘मुझे लगता है कि वक्त आ गया है’।
जिस पर मलाइका पूछती हैं- ‘क्या?’ फिर अमृता कहती हैं- ‘मुझे देने का, उनकी पसंदीदा बेटी। तुम्हें चाहिए तो हम शेयर कर सकते हैं, लेकिन वो मुझे ही मिलेगा।’ यह सब सुनकर मलाइका थोड़ी सीरियस हो जाती हैं और कहती हैं- ‘तुम रखो, तुम उनकी फेवरेट बेटी हो।’
ये सुनकर अमृता कहती हैं- ‘देखो तुम्हारे चेहरे का रंग ही बदल गया है, तुम इतना सीरियसली क्यों लेती हो बातों को?’ वहीं इसके बाद अमृता कहती हैं- ‘तुम उनकी फेवरेट बेटी हो, मैं उनकी फेवरेट बेटी हूं, लेकिन कंगन तो मुझे ही मिलेगा।’ इसके बाद मलाइका कहती हैं- ‘अगर हम दोनों में से किसी की दोबारा शादी होगी, तो वो मैं होऊंगी। ऐसे में कंगन मुझे मिलेगा।’ आप सभी को बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बीते लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. अब खबरें हैं दोनों जल्द शादी कर सकते हैं।