
मुंबई। अपने बोल्ड फैशन को लेकर ट्रेंड में रहने वाली मलाइका अरोड़ा एक से बढ़कर एक जबरदस्त ड्रेसेज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी बोल्ड ड्रेस से वो हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। इतना ही नहीं वह हर आउटफिट को अच्छे से कैरी करना भी खूब जानती हैं। हाल ही में मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर की फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांडेट’ की स्क्रीनिंग पर नजर आई थीं। जिसके बाद से उनकी ड्रेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
Malaika Arora Photo Viral Also Seen In Casual Look On The Screening Of Arjun Kapoor :
बता दें कि इस दौरान मलाइका कैजुअल लुक में भी काफी बोल्ड नज़र आ रहीं हैं। उन्होंने व्हाइट कलर के टैंक टॉप के साथ फ्लेयर डेनिम जींस कैरी किया हुआ है। अपने लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने ग्रीन स्लिंग बैग और स्टिलेटोस शूज पहने हुए है।
बात करें मलाइका के इस साधारण से दिखने वाला टॉप के बारें में तो इस टॉप की डीप नेक बैक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है। अगर आप भी मलाइका के इस लुक को कॉपी करना चाहती हैं तो बता दें उनका यह टॉप Balmain ब्रांड का है। यह टॉप आपको आराम से ऑनलाइन मिल जाएगा। वैसे इस टॉप की कीमत $30 यानी 2,081 रुपये हैं।
अगर आप भी मलाइका की तरह इस लुक में बोल्ड दिखना चाहते है या उनके इस अंदाज़ को कॉपी करना चाहते हैं तो का यह टॉप डिनर डेट के लिए परफेक्ट है। फिलहाल यह टॉप डिस्काउंट पर है और आप इसे आराम से हजार रुपये तक में खरीद सकते हैं।