1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-पहले 100 रुपये बढ़ाते हैं फिर 2 रुपये कम करके कहते हैं हम गरीबों के लिए काम करते हैं

मल्लिकार्जुन खरगे का मोदी सरकार पर निशाना, कहा-पहले 100 रुपये बढ़ाते हैं फिर 2 रुपये कम करके कहते हैं हम गरीबों के लिए काम करते हैं

विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक मुंबई में चल रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है। इंडिया गठबंधन की 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी बनी है। इसके बाद इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने संबोधित किया और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा भी किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

INDIA Alliance Meet: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक मुंबई में चल रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है। इंडिया गठबंधन की 13 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी बनी है। इसके बाद इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने संबोधित किया और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का दावा भी किया।

पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- 50 सालों में सबसे कम हुई जनता की बचत, मोदी सरकार में 'अच्छे दिनों' की ऐसी लगी चपत

शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि, INDIA गठबंधन और अधिक मजबूत हो रहा है। जैसे-जैसे हम करीब आते जा रहे हैं, INDIA के विरोधी दल में घबराहट पैदा हो रही है। हम सभी ने तय किया है कि हम तानाशाही, जुमलेबाजी, भ्रष्टाचार औऱ मित्रवाद के खिलाफ लड़ेंगे।

वहीं, इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हम सभी को मिलकर महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना है। मोदी जी पहले 100 रुपये बढ़ाते हैं, फिर 2 रुपये कम कर देते हैं और कहते हैं कि हम गरीबों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि, मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे। कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आमदनी बढ़ गई है। हमारा जो संकल्प है हम उसी आधार पर काम करेंगे, हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए काम करती है। पहले ये 100 रुपये बढ़ाते हैं और फिर दो रुपये कम कर देते हैं। पहले उन्होंने एलपीजी का दाम दोगुना कर दिया, फिर दो सौ रुपये कम कर दिए। महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना है। ईडी- सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।

पढ़ें :- हमने 70 साल में वही किया जो आज आप लोग आगे बढ़ा रहे हैं, देश के लोकतंत्र को मजबूत किया : मल्लिकार्जुन खड़गे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...