
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना के सांसदों और साथ ही कई विपक्षी दलों के सांसदों से मुलाकात की। ममता बनर्जी मंगलवार को संसद पहुंचीं, जहां उन्होंने शिवसेना के सांसद संजय राउत व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति की सांसद के.कविता से भी मुलाकात की। कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी हैं।
दिल्ली में 5 पार्टियों के नेताओं से मिलीं ममता
एनसीपी: शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, दिनेश त्रिवेदी। बताया गया गया कि मुलाकात करीब 30 मिनट चली।
शिवसेना:संजय राउत।
आरजेडी: मीसा भारती (लालू की बेटी)।
टीडीपी: वाईएस चौधरी समेत पार्टी के कई सांसद।
टीआरएस:सांसद के. कविता।
{ यह भी पढ़ें:- कर्नाटक विधानसभा चुनाव : येदियुरप्पा ने पर्चा भरा }
कल किनसे मिलेंगी?
ममता बनर्जी बुधवार को बीजेपी के सीनियर नेता यशवंत सिन्हा और अरुण सिन्हा समेत कई नेताओं से मिलेंगी।
इन 12 दलों को साथ लाने की कोशिशें कर रही हैं ममता
कांग्रेस: 44, टीएमसी: 34 , एनसीपी: 06, आरजेडी: 04, शिवसेना: 18, टीडीपी: 16,बीजेडी: 20, सीपीएम: 09, वायएसआर: 09, डीएमके: 00, सपा: 05, एआईएमआईएम: 01
पार्टियां: 10, सांसद: 166
{ यह भी पढ़ें:- बिहार MLC चुनाव : नीतीश, मोदी, राबड़ी सहित 11 निर्विरोध निर्वाचित }
यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी पार्टियां और साथ ही सरकार की पूर्व सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एकजुट हुई हैं। हालांकि, इस मुलाकात का विवरण साझा नहीं किया गया। अगले लोकसभा चुनाव से पहले गैर-भाजपा राजनीतिक दलों के संभावित गठबंधन में ममता बनर्जी की भूमिका को प्रमुखता से देखा जा रहा है।