कोलकता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बिहार में हुई वर्चुअल रैली में लगे 70 हजार एलईडी स्क्रीन को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि 70 हजार LED स्क्रीन का प्रयोग किया गया। इतना बीजेपी ही अफोर्ड कर सकती है। हमलोग नहीं।
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर कहा है कि लोग यात्रा कर रहे हैं, इसलिए यह तेजी से फैल रहा है। मुझे खुशी है कि बंगाल में रहने वाले प्रवासी मजदूर यहां खुशी-खुशी रह रहे हैं। वो अपने गृह राज्य नहीं लौटना चाहते हैं। लेकिन हमारे राज्य के मजदूर दूसरे राज्यों में परेशान हैं।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमने विश्व बैंक से स्पेशल लोन लिया है, जिनमें 1050 करोड़ रुपये लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे और 850 करोड़ रुपये पेंशन और सामाजिक संरचना पर खर्च किया जाएगा। लॉकडाउन को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि 30 जून तक इसे लागू रखा जाएगा।