1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी ने जारी किये तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, भवानीपुर से खुद नहीं लड़ेगी चुनाव

ममता बनर्जी ने जारी किये तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, भवानीपुर से खुद नहीं लड़ेगी चुनाव

By शिव मौर्या 
Updated Date

पश्चिम बंगाल। अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट का सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया है। इन उम्मीदवारों में 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। खुद सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव में उतरने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- काल्विन ताल्लुकदार्स कालेज में नवाचार के शिल्पी थे राजा आनन्द सिंह : मनीषवर्धन  

ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर टीएमसी अपने कैंडिडेट्स नहीं उतारेगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी। वह सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनावी समर में होंगी। बीजेपी की ओर से उन पर दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि वह डर के चलते दो सीटों से मैदान में उतरने वाली हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...