रामानंद सागर के पॉप्युलर सीरियल रामायण में सीता का रोल निभाकर फेमस हुईं दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैन्स के लिए कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें साझा की थी। अब उन्होंने अपनी बेटियों की फोटो पोस्ट की है।
फोटो में दीपिका की दोनों बेटियां काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जैसा कि मैंने कहा था कि मैं जारी रखूंगी, जिंदगी चलती रहती है। दुनिया की किसी भी दौलतमंद चीज ने मुझे इतनी खुशी नहीं दी, जितनी मेरी बेटियों ने मेरी जिंदगी में आकर मुझे दी।’ हमें जिंदगी का हर पल और यादों को एन्जॉय करना चाहिए और उसे स्वीकार करना चाहिए। हर परिस्थिति में काम करना चाहिए। जिंदगी वह है जैसा आप इसे देखते हैं और जैसा आप इसे बनाते हैं।’ दीपिका की दो बेटियां का नाम निधि और जूही हैं।
हाल ही में दीपिका ने शादी की फोटो शेयर कर अपनी रियल लाइफ स्टोरी बताई थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘यह तो आप सब जानते हैं कि सीता अपने राम से कैसे मिली थीं। मैंने सोचा कि अब मैं आपको बताऊं कि मैं अपने रियल लाइफ के राम से कैसे मिली। मेरे पति का परिवार 1961 से भारतीय कॉस्मेटिक्स बनाने का काम करता है जिसका नाम है ‘श्रृंगार’।’
दीपिका ने आगे लिखा था, ‘मेरी पहली फिल्म थी सुन मेरी लैला। इस फिल्म के एक सीन में एड शूट करना था और यह एड श्रृंगार के काजल का था। जब हम इस एड का शूट कर रहे थे तब हेमंत शूट देखने के लिए आए थे और यहां हमारी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद हम अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए लेकिन हम दोनों एक-दूसरे के बारे में अक्सर सोचते थे जब तक हम दोबारा नहीं मिले।’