HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, जीवन में दुख दारिद्र का नाश होता है

Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, जीवन में दुख दारिद्र का नाश होता है

मंगलवार  का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार,हनुमान जी महाराज कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवता हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार  का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार,हनुमान जी महाराज कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवता हैं। इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना का करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। इन्हें मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत आदि नामों से भी पुकारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का सुमिरन करने से भर से ही सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं। हनुमान जी का व्रत आदि करने से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही सूर्य भी मजबूत होता है। हनुमान जी महाराज को लाल रंग बहुत प्रिय है। अंजनी पुत्र पवन सुत हनुमान जी महाराज को लाल देह वाला कहा जाता है। इन्हें बज्र देह वाला भी कहा जाता है। ऐसेी मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है उसके संपूर्ण दुख दारिद्र का नाश होता है।

पढ़ें :- 18 सितंबर 2024 का राशिफलः आज के दिन इन राशि के लोगों के पूरे होंगे रूके हुए काम

ॐ हं हनुमते नमः:।

ॐ हं पवन नन्दनाय स्वाहा।

ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

पढ़ें :- Pitru Paksha 2024 : पितृ पक्ष दौरान रोजाना दो रोटी गाय के लिए अवश्य निकालें , इन कार्यों को भूलकर भी न करें

ॐ नमो भगवते हनुमते नमः:।

दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।

और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।

हनुमान बीज मंत्र – ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

पढ़ें :- Ashwin Month 2024 vrat tyohar : अश्विन माह में पड़ेंगे कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार,शारदीय नवरात्रि का अरंभ इस दिन से होगा

ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट् लाई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...