HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Mankind Pharma : CCI ने मैनकाइंड फार्मा को ₹13,630 करोड़ में Bharat Serum के अधिग्रहण को दी मंजूरी  

Mankind Pharma : CCI ने मैनकाइंड फार्मा को ₹13,630 करोड़ में Bharat Serum के अधिग्रहण को दी मंजूरी  

मैनकाइंड फार्मा द्वारा भारत सीरम एंड वैक्सीन्स के 13,630 करोड़ रुपये में प्रस्तावित अधिग्रहण को मंगलवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंजूरी दे दी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mankind Pharma : मैनकाइंड फार्मा द्वारा भारत सीरम एंड वैक्सीन्स के 13,630 करोड़ रुपये में प्रस्तावित अधिग्रहण को मंगलवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंजूरी दे दी। अधिग्रहण के बाद भारत सीरम के 2,500 से अधिक कर्मचारी मैनकाइंड फार्मा में शामिल हो जाएंगे। इस मंजूरी के बाद मैनकाइंड फार्मा के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2.4% से अधिक तक चढ़ गए।

पढ़ें :- Vedanta Group Anil Agarwal : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की मां का निधन, लिखा भावुक संदेश

कंपनी ने लगभग 13,630 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर भारत सीरम एंड वैक्सीन्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है ।

सूचीबद्ध कंपनी मैनकाइंड फार्मा, फार्मास्यूटिकल तैयार खुराक फार्मूलेशन की विविध रेंज के विकास, विनिर्माण और विपणन में लगी हुई है।

30 सितंबर को मैनकाइंड फार्मा ने कहा कि वह गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और वाणिज्यिक पत्र जारी करके 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी ।

मैनकाइंड अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से सक्रिय फार्मास्युटिकल अवयवों (एपीआई), फार्मास्युटिकल मध्यस्थों और फार्मास्युटिकल उत्पादों के पैकेजिंग उत्पादों के विनिर्माण और बिक्री में भी शामिल है।

पढ़ें :- Gold Coin ATM : भारत में लगा पहला गोल्ड कॉइन ATM, अब इससे निकलेगा सोने का सिक्का

भारत सीरम एंड वैक्सीन्स लिमिटेड (बीएसवी) फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन/एफडीएफ, एपीआई, खाद्य और स्वास्थ्य पूरक के अनुसंधान, विकास, लाइसेंसिंग, विनिर्माण, आयात, निर्यात, विपणन और वितरण में लगी हुई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...