Movie 'Banda' announced: इंडिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 (OTT Platform Zee5) ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अभिनीत अपनी अगली डायरेक्ट-टू-डिजिटल ओरिजनल मूवी 'बंदा' का एलान कर दिया गया है।
Movie ‘Banda’ announced: इंडिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 (OTT Platform Zee5) ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अभिनीत अपनी अगली डायरेक्ट-टू-डिजिटल ओरिजनल मूवी ‘बंदा’ का एलान कर दिया गया है।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘बंदा’, विनोद भानुशाली के भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, ज़ी स्टूडियोज और सुपर्ण एस वर्मा द्वारा समर्थित एक पावर-पैक कोर्टरूम ड्रामा मूवी है, जो अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित और दीपक किंगरानी द्वारा लिखित है। ‘बंदा’ डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज़ होने वाली है।
‘साइलेंस…कैन यू हियर इट’ की सफलता के उपरांत यह पद्म श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता, मनोज बाजपेयी का ZEE5 के साथ तीसरा OTT ओरिजनल सहयोग है। ‘बंदा’ में, वह एक प्रसिद्ध वकील का रोल प्ले करने में लगे हुए है, जो सच्चाई और न्याय के लिए सभी बाधाओं के विरुद्ध अकेले ही लड़ता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ की जोड़ी मास्टर ब्लास्टर में करेगी धमाका,पहली बार दोनों स्टार करेंगे एक साथ काम
मनोज बाजपेयी ने इस बारें में बोला है कि, “बंदा के लिए ZEE5 के साथ अपने तीसरे सहयोग का एलान करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।