1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Manoj Bajpayee ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा, फिल्म ‘बंदा’ का किया एलान

Manoj Bajpayee ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा, फिल्म ‘बंदा’ का किया एलान

Movie 'Banda' announced: इंडिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 (OTT Platform Zee5) ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अभिनीत अपनी अगली डायरेक्ट-टू-डिजिटल ओरिजनल मूवी 'बंदा' का एलान कर दिया गया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Movie ‘Banda’ announced: इंडिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 (OTT Platform Zee5) ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अभिनीत अपनी अगली डायरेक्ट-टू-डिजिटल ओरिजनल मूवी ‘बंदा’ का एलान कर दिया गया है।

पढ़ें :- रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का पोस्टर रिलीज, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का लुक देख फैंस हुए लट्टू

सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘बंदा’, विनोद भानुशाली के भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, ज़ी स्टूडियोज और सुपर्ण एस वर्मा द्वारा समर्थित एक पावर-पैक कोर्टरूम ड्रामा मूवी है, जो अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित और दीपक किंगरानी द्वारा लिखित है। ‘बंदा’ डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज़ होने वाली है।

‘साइलेंस…कैन यू हियर इट’ की सफलता के उपरांत यह पद्म श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता, मनोज बाजपेयी का ZEE5 के साथ तीसरा OTT ओरिजनल सहयोग है। ‘बंदा’ में, वह एक प्रसिद्ध वकील का रोल प्ले करने में लगे हुए है, जो सच्चाई और न्याय के लिए सभी बाधाओं के विरुद्ध अकेले ही लड़ता है।

मनोज बाजपेयी ने इस बारें में बोला है कि, “बंदा के लिए ZEE5 के साथ अपने तीसरे सहयोग का एलान करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...