1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Tokyo Olympics:  टोक्यो ओलंपिक तैयारी के लिए मनु भाकर ने उठाया सख्त कदम, रहेंगी सोशल मीडिया से दूर

Tokyo Olympics:  टोक्यो ओलंपिक तैयारी के लिए मनु भाकर ने उठाया सख्त कदम, रहेंगी सोशल मीडिया से दूर

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक में सटीक निशाना लगाने के लिए एक कड़ा फैसला लिया।ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व की तैयारी कर रही भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो खेलों के खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक में सटीक निशाना लगाने के लिए एक कड़ा फैसला लिया।ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व की तैयारी कर रही भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो खेलों के खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है। 19 साल की यह निशानेबाज ओलंपिक जाने वाली भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभी क्रोएशिया में अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम यहां आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम में शामिल निशानेबाज यही से ओलंपिक में भाग लेने के लिए टोक्यो रवाना होंगे।

पढ़ें :- अब RCB हारी तो सीधा IPL से होगी बाहर, इस खूंखार टीम है मुकाबला

 

पढ़ें :- चेन्नई सुपर किंग्स के घर में लखनऊ की ऐतिहासिक जीत,पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव, CSK पहली बार टॉप 4 से बाहर

भाकर ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में प्रवेश कर रही हूं, ऐसे में अब ओलंपिक संपन्न होने तक सोशल मीडिया से दूर रहूंगी। देश को गौरवान्वित करने के लिए मुझे आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत होगी। आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी।’’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...