नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार ऑलटो 800 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके कुछ फीचर में भी बदलाव किया है जो आपके ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को बदल देंगे। इस वेरिएंट में एरो एज डिजाइन, बेहतर इंटिरियर और माइलेज के साथ-साथ पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए भी नए फीचर दिए गए हैं। कार के इस नए टॉप वेरिएंट Alto VXI+ को कंपनी ने 3.80 लाख में बाजारों में उतारा है।
ऑल्टो 800 के नया वेरिएंट की खासियत
- नए वेरिएंट में स्मार्टप्ले स्टूडियो है, जिसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
- ये सिस्टम एंड्रायड आटो और एप्पल कार प्ले भी सपोर्ट करता है।
- नया वेरिएंट भारत चरण-छह (bs-6) मानकों के अनुरूप लाया गया है।
- इसका इंजन नए मानकों के अनुरूप है।
- इससे 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की हाई फ्यूल एफिशिएंसी हासिल हो सकेगी।
- नई आल्टो में सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाया गया है।
- ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों के लिए ही फ्रंट में डुअल एयरबैग होंगे।
- कार को सेफ्ली बैक किया जा सके इसके लिए रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
- इसके अलावा वाहन की गति को लेकर चेतावनी और चालक और सह-चालक दोनों के लिये सीट बेल्ट नहीं पहने होने की जानकारी देने की प्रणाली इसमें लगी है।