नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने दो महीने पहले नई Alto लॉन्च की थी। वहीं अब कंपनी ने इसका CNG मॉडल भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। बता दें कि नई ऑल्टो के दो वेरियंट LXi और LXi (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। जिसकी दिल्ली के एक्स शोरूम की कीमत क्रमश: 4.11 लाख और 4.14 लाख रुपये तय की गई है। सीएनजी अल्टो की यह कीमतें इन दोनों वेरियंट्स के पेट्रोल इंजन वाले मॉडल से 60 हजार रुपये ज्यादा है।
मारुति सुजुकी के सीएनजी वाली ऑल्टो के फीचर्स
- ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में कोई अंतर नहीं है।
- दोनों में पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, सिल्वर इंटीरियर एक्सेंट्स, रिट्रैक्टेबल रियर सीटबेल्ट्स, रियर
- चाइल्ड लॉक, रिमोट बूट व फ्यूल लिड ओपनर और बॉडी कलर में हैंडल व मिरर्स मिलते हैं।
- LXi (O) में को-ड्राइवर एयरबैग भी उपलब्ध है।
- नई ऑल्टो आने वाले नए सेफ्टी, एमिशन और क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के अनुरूप है।
- इसमें 796cc का बीएस6 इंजन दिया गया है।
- यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- नई ऑल्टो की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है।
- मार्केट में इसकी टक्कर रेनॉ क्विड और दैटसन रेडी-गो जैसी कारों से है।