नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने Baleno के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.4 लाख से 8.77 लाख रुपये तय की गई है। बलेनो के इस नए मॉडल में 4 ट्रिम सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध है।
Maruti की नई Baleno में होंगे ये खास फीचर्स
- अपडेटेड बलेनो में ज्यादा बड़ा नया स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल दिया गया है।
- कट स्मोक्ड टू टोन 16 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें नया इन्फोन्टेमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
- साथ ही रीयर पार्किग कैमरा इंटीग्रेशन, लाइव ट्रैफिक व व्हीकल इन्फार्मेशन के साथ नेविगेशन और ड्राइविंग को लेकर स्क्रीन पर अलर्ट जैसे हाईटेक फीचर नई बलेनो में मिलेंगे।
- अपडेटेड बलेनो 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी।
- पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.4 लाख से 7.45 लाख (मैनुअल ट्रांसमिशन) जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में कीमत 7.48 लाख से 8.77 लाख रुपये के बीच होगी।
- डीजल वेरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगा, इसकी दिल्ली शोरूम कीमत 6.6 लाख से 8.6 लाख रुपये के बीच है।
- नई बलेनों में सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस (antilock braking system), प्री टेंशनर और रिमांडर सुविधा के साथ फोर्स लिमिटर सील्ट बेल्ट दिए गए हैं।