1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. मारुति सुजुकी सबको पीछे छोड़ बनी नंबर 1, इन गाड़ियों की है सबसे ज्यादा डिमांड

मारुति सुजुकी सबको पीछे छोड़ बनी नंबर 1, इन गाड़ियों की है सबसे ज्यादा डिमांड

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा जैसे कई कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 गाड़ियों तक पहुंच गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) , हुंडई, महिंद्रा जैसे कई कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में 8.28 प्रतिशत बढ़कर 1,75,916 गाड़ियों तक पहुंच गई है। मारुति ने इससे पिछले साल इसी महीने में के दौरान कुल 1,62,462 गाड़ियों को बेचा था।

पढ़ें :- UP Toll Tax : यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, नई रेट लिस्ट जारी

मारुति की भारतीय बाजार में बिक्री पिछले महीने 6.82 प्रतिशत बढ़कर 1,42,850 गाड़ियों पर पहुंच गई। जुलाई, 2021 में कंपनी ने भारतीय बाजार में 1,33,732 पैसेंजर व्हीकल बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स की कमी का गाड़ियों के प्रोडेक्शन पर मामूली प्रभाव पड़ा है। कंपनी की कॉम्पैक्ट गाड़ियों बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 84,818 गाड़ियों की हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 70,268 गाड़ियों की थी।

इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में छह प्रतिशत बढ़कर 63,851 गाड़ियों पर पहुंच गई है। कंपनी ने कहा कि उसने इससे पहले पिछले साल जुलाई, 2021 में 60,249 गाड़ियों की बिक्री की थी। कंपनी की इस साल जुलाई महीने में भारत में गाड़ियों की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 50,500 यूनिट पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने में उसने 48,042 गाड़ियों को बेचा था।

वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors) की गाड़ियों की मांग भी जबरदस्त बनी हुई है। टाटा नेक्सन, सफारी, पंच ग्राहकों को खुब पसंद आ रही है। ऐसे में कंपनी को इनकी मांग को पूरा करने में भी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। नए आंकड़ों के मुताबिक टाटा मोटर्स (Tata Motors)  की बिक्री जुलाई 2022 महीने में 81,790 गाड़ियों की रही। यह जुलाई 2021 महीने में बेची गई 54,119 गाड़ियों के मुकाबले में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की वृद्धि है।

पढ़ें :- Aprilia RS 660 Trofeo : भारत में लॉन्च हुआ अप्रिलिया आरएस 660 ट्रोफियो वेरिएंट , जानें कीमत और डिजाइन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...