HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Masala Aloo Corn Chaat Recipe: इस तरह से बनाएं मसाला आलू कॉर्न चाट

Masala Aloo Corn Chaat Recipe: इस तरह से बनाएं मसाला आलू कॉर्न चाट

अगर आज आप अपने दोस्तों को घर पर बुलाया है तो आप उनके लिए कुछ खास, चटपटा और मजेदार बना सकते हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

मसाला आलू कॉर्न चाट रेसिपी (Masala aloo corn chaat recipe):  अगर आज आप अपने दोस्तों को घर पर बुलाया है तो आप उनके लिए कुछ खास, चटपटा और मजेदार बना सकते हैं। आज के दिन को यादगार बनाने के साथ-साथ मुंह का जायका भी बढ़िया करें।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

मसाला आलू कॉर्न चाट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 2 उबले हुए आलू
  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 1 बारीक कटा टमाटर
  • बारीट कटा हरा धनिया
  • 2 कप उबले हुए कॉर्न
  • आधा चम्मच जीरा पाउडर
  • आधा चम्मच चाट मसाला
  • आधा छोटी चम्मच काला नमक
  • 1 चम्मच नींबू रस
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • बटर

सबसे पहले आलू और कॉर्न को अलग-अलग उबाल लें। उबले हुए आलू ठंडे हो जाएं तो उन्हें छील कर टुकड़ों में काट लें। आप चाहें तो चाट में बिना तले आलू भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन्हें तेल में गोल्डन कलर का होने तक तल लें अगर आप आलू को तल रहे हैं तो उबालना जरूरी नहीं है। कॉर्न उबालते टाइम पानी में नमक जरूर डालें। इसके ऊपर नींबू का रस जरूर निचोड़ें। आप ऊपर से हरी चटनी या इमली की चटनी भी मिक्स कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...