1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Mater Era Electric Bike Launch : मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक हुई लाॅन्च, जानें रेंज कीमत और फीचर्स

Mater Era Electric Bike Launch : मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक हुई लाॅन्च, जानें रेंज कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दौड़ में शामिल कंपनियां एक दूसरे को पीछे छोड़ने में लगी हुई है। सभी कंपनियों का दावा रहता है कि उनका प्रोडक्ट दूसरों से किफायती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mater Era Electric Bike Launch : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दौड़ में शामिल कंपनियां एक दूसरे को पीछे छोड़ने में लगी हुई है। सभी कंपनियों का दावा रहता है कि उनका प्रोडक्ट दूसरों से किफायती है। स्टार्टअप मैटर एनर्जी (Matter Energy) ने अपनी पहली Made in India Electric Bike Mater Era  को लॉन्च कर दिया है। इस Electric Bike को दो वेरिएंट 5000 और 5000+ में 1.44 लाख रुपये और 1.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

पढ़ें :- Auto News-Simple One Electric Scooter : सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर जानें कब लॉन्च होगी, कीमत में भी होगी वृद्धि

मैटर ऐरा एक बेहद खास ई-बाइक है। यह इसलिए क्योंकि कंपनी इस Electric Bike में कुछ ऐसे फीचर्स दे रही है जो किसी और बाइक में नहीं मिलते हैं। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला 4-स्पीड gearbox है।

देश की यह पहली electric bike है जिसे एक पेट्रोल मोटरसाइकिल की तरह gearbox दिया जा रहा है। कंपनी का मानना है कि इससे पेट्रोल बाइक से electric bike में शिफ्ट करना यूजर्स के लिए आसान हो जाएगा।

मैटर ई-बाइक के दोनों वेरिएंट में कंपनी ने 5kWh की बैटरी का उपयोग किया है। फुल चार्ज पर दोनों बाइक्स की रेंज 125 किलोमीटर है। यह electric bike  को 10.5kW की पीक पॉवर आउटपुट देता है। बाइक की Battery का वजन 40 किलोग्राम है, वहीं बैटरी के साथ बाइक का पूरा वजन 180 किलोग्राम है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-inch touchscreen display, park assist, vehicle tracking, anti theft technology और कई तरह के कीलेस फंक्शन दिए गए हैं।

 

पढ़ें :- Auto News-Honda Shine 100 cc Launch : भारत में हुई नई होंडा शाइन 100cc लॉन्च,  कीमत सिर्फ  इतने रुपये

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...