उत्तर प्रदेाश के मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर ट्रॉली बैग के अंदर मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। युवती की शिनाख्त दिल्ली के थाना बदरपुर की आयुषी यादव (21) पुत्र नीतेश यादव के रूप में हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतका की मां और भाई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की हत्या कौन और क्यों की है?
मथुरा। उत्तर प्रदेाश के मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर ट्रॉली बैग के अंदर मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। युवती दिल्ली के थाना बदरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि मृतका की मां और भाई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती की हत्या कौन और क्यों की है?
थाना राया क्षेत्रान्तर्गत एक अज्ञात युवती का शव के शिनाख्त होने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मथुरा की बाइट। pic.twitter.com/DhK9wJy97R
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) November 20, 2022
ट्रॉली बैग में मिला था युवती का शव
मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के किनारे झाड़ियों में 18 नवंबर को ट्राली बैग के अंदर युवती का शव मिला था। लाल रंग के ट्रॉली बैग में खून से लथपथ युवती का शव मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद ट्रॉली बैग में पैक करके शव को फेंका गया था। पुलिस लगातार युवती की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। वहीं, अब युवती के शव की शिनाख्त हो गयी है। पुलिस अब हत्यारोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
परिवार के साथ रहती थी युवती
कार्यवाहक एसएसपी एमपी सिंह ने बताया कि मां और भाई ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। मृतका परिवार के साथ दिल्ली के थाना बदरपुर क्षेत्र में रहती थी।