HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. May 2022 Festival List : मई में अब आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त

May 2022 Festival List : मई में अब आएंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त

May 2022 Festival List : मई माह में ईद और अक्षय तृतीया के बाद अभी कई व्रत-त्योहार आने बाकी हैं। शादी-विवाह के मुहूर्त के लिहाज से भी ये महीना बहुत खास रहने वाला है। मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई शुभ  मुहूर्त होंगे। आइए आपको इस महीने के व्रत-त्योहार और विवाह की शुभ तिथियों के बारे में बताते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

May 2022 Festival List : मई माह में ईद और अक्षय तृतीया के बाद अभी कई व्रत-त्योहार आने बाकी हैं। शादी-विवाह के मुहूर्त के लिहाज से भी ये महीना बहुत खास रहने वाला है। मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई शुभ  मुहूर्त होंगे। आइए आपको इस महीने के व्रत-त्योहार और विवाह की शुभ तिथियों के बारे में बताते हैं।

पढ़ें :- Vijaya Ekadashi: जाने कब है विजया एकादशी, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

इस माह में बचे व्रत त्योहारों की लिस्ट

रविवार 8 मई – गंगा सप्तमी
मंगलवार, 10 मई- सीता नवमी और जानकी जयंती
गुरुवार, 12 मई- मोहिनी एकादशी व्रत
शुक्रवार, 13 मई- प्रदोष व्रत
शनिवार, 14 मई- नृसिंह चतुर्दशी व्रत
रविवार15 मई- व्रत की पूर्णिमा
सोमवार, 16 मई- वैशाखी पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण
गुरुवार, 19 मई- गणेश चतुर्थी व्रत
गुरुवार, 26 मई- अचला एकादशी व्रत
शुक्रवार, 27 मई- प्रदोष व्रत
शनिवार,28 मई- शिव चतुर्दशी व्रत
सोमवार, 30 मई- सोमवती अमावस्या, ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती

मई में विवाह के शुभ मुहूर्त

मई के महीने में शादी-विवाह के लिए कई शुभ तिथियां पड़ रही हैं। अब 9 से 20 मई भी शादियों का मुहूर्त है। फिर 24 से 26 मई तक शादियां होंगी। महीने का आखिरी मुहूर्त 31 मई को होगा।

पढ़ें :- आज का राशिफल 17 फरवरी 2025: इस राशि के लोगो को आज खास सतर्क रहने की सलाह, मिल सकता है बुरा समाचार

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...