1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा कहा, सेना भर्ती पर रोक हटाने की जरूरत

मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा कहा, सेना भर्ती पर रोक हटाने की जरूरत

2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन केवल 1 सीटों पर ही जीत हासिल कर पायी थी। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब पार्टी की ओवरहालिंग और मुद्दों को उठाने की कोशिश शुरू कर दी है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

विधानसभा चुनाव  2022  में बसपा ने  403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। लेकिन केवल 1 सीटों पर ही जीत हासिल कर पायी थी। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब पार्टी की ओवरहालिंग और मुद्दों को उठाने की कोशिश शुरू कर दी है। ऐसे में सोमवार को उन्‍होंने सेना भर्ती पर लगी रोक का मामला उठाया। मायावती ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना के हालात अब नार्मल हैं इसलिए सेना में भर्ती रैलियों के आयोजन पर पिछले दो सालों से लगी रोक हटाई जाए।

पढ़ें :- वर्ष 2070 तक भारत नेट-ज़ीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में हासिल कर सकता है सफलता : डॉ. बी एन जगताप

बता दें कि सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण सेना में भर्ती नही कि जा रही है और यह रोक आगे भी जारी रहेगा। जो नौजवानों, बेरोजगार परिवारों के लिए अच्छी खबर नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब जबकि कोरोना के हालात नार्मल हैं, केन्द्र सरकार दोनों पहलुओं पर यथासमय पुनर्विचार करे।

पढ़ें :- Two Groups Clashed in Tihar Jail : संजय सिंह बोले- वहां हो चुकी हैं कई हत्याएं, अरविंद केजरीवाल के जीवन से खिलवाड़ कर रही है बीजेपी

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने रविवार को अपने सभी प्रत्याशीयों के साथ बैठक की और साथ ही आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को साधने की कोशिश की। जिसको लेकर पार्टी के सभी नेता एक्टिव हो गए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...